पुलवामा हमला: शहीदों की सजी चिताएं, आंसुओं के सैलाब में डूबा उत्तर प्रदेश

Edited By Deepika Rajput,Updated: 17 Feb, 2019 10:48 AM

uttar pradesh drown in tears of tears

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद उत्तर प्रदेश के 11 जवानों का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह जिलों में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लखनऊः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के 11 जवानों का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह जिलों में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस हमले में प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए थे। सभी जगह जवानों के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने शहीदों और भारत माता के जयकारे लगाए, जबकि आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाएं कि वह कभी कोई दुस्साहस करने का प्रयास न कर सके।

PunjabKesariकन्नौज के लाल इंदरगढ़ क्षेत्र के सुखेनपुर गांव में गमगीन माहौल में शहीद सीआरपीएफ जवान प्रदीप यादव के शव को उनकी 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया ने मुखाग्नि दी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री संदीप वर्मा और राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। शामली में शहीद जवानों प्रदीप और अमित कुमार की अंत्येष्टि हुई। दोनों जवानों के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह और उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा मौजूद थे। महाराजगंज में शहीद जवान पंकज त्रिपाठी की अंत्येष्टि भी गमगीन माहौल में की गई। उनके अंतिम संस्कार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल, जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद पंकज चौधरी, जिलाधिकारी एएन उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। शहीद पंकज की पत्नी रोहिणी, उनकी मां सुशीला, पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी और छोटे भाई शुभम ताबूत से लिपटकर घंटों तक रोते रहे। किसी तरह उन्हें संभाला जा सका।

PunjabKesari
वाराणसी में शहीद जवान रमेश यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके शव को गंगा नदी के बलुआ घाट पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। शहीद के शव को उनके पिता श्याम नारायण यादव ने मुखाग्नि दी। शहीद रमेश यादव के अंतिम संस्कार से पहले एक अधिकारी की बात पर परिजन और मौजूद लोग भड़क भी गए। दरअसल, शहीद के पैतृक गांव तोफापुर में परिजन रमेश के भाई का इंतजार कर रहे थे कि इस बीच जिला प्रशासन ने शव को उठा लिया। परिजनों के विरोध जताने पर वहां मौजूद किसी अधिकारी ने कहा कि आप लोग राजनीति कर रहे हो। इतना सुनते ही परिजन और वहां मौजूद भीड़ भड़क गई। मामले की नजाकत को भांपते हुए केंद्रीय मंत्री राज्यमंत्री महेश शर्मा ने प्रशासन की ओर से हाथ जोड़कर माफी मांगी, तब जाकर स्थिति कुछ हद तक सामान्य हुई।

PunjabKesari
मुगलसराय के जैतपुर कस्बे के बहादुरपुर गांव में शहीद जवान अवधेश कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता हरिकेश यादव ने शव को मुखाग्नि दी। मैनपुरी के विनायकपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल रामवकील, प्रयागराज के मेजा तहसील में टुडिहरबादल का पुरवा गांव निवासी कांस्टेबल महेश कुमार, आगरा में तासगंज क्षेत्र के केहाराई गांव निवासी कांस्टेबल कौशल किशोर रावत, कानपुर देहात में डेरापुर क्षेत्र के रैगांव निवासी कांस्टेबल श्यामबाबू और उन्नाव में सदर क्षेत्र के लोकनगर निवासी कांस्टेबल अजीत कुमार आजाद का भी अंतिम संस्कार शनिवार को राजकीय सम्मान और भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच हुआ। सभी जगह बड़ी तादाद में लोग जुटे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर नम आंखों से उन्हें विदा किया।
PunjabKesari
वहीं, देवरिया में शहीद जवान विजय कुमार मौर्य के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उनकी पत्नी और परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग पर अड़ गए। शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार शाम 4 बजे उनके पैतृक गांव छपिया पहुंचा। जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री अनुपमा जायसवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, लेकिन शहीद की पत्नी और परिजनों ने जिद पकड़ ली कि मुख्यमंत्री जब तक आकर उनकी बात नहीं सुनेंगे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!