यूपीः भय और आतंक पैदा करने वाले 14 लोगों को UP पुलिस ने किया चिन्हित, गुण्डा एक्ट के तहत हुआ चालान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 30 Nov, 2020 01:30 PM

up up police has identified 14 people who create fear and terror

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने सोमवार को भय और आतंक पैदा करने वाले 14 लोगों को चिन्हित कर उनका चालान गुण्डा एक्ट में किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा...

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने सोमवार को भय और आतंक पैदा करने वाले 14 लोगों को चिन्हित कर उनका चालान गुण्डा एक्ट में किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने पिकौरा शिवगुलाम निवासी बृजवासी लाल शुक्ला,मनहनडीह ग्राम निवासी विकास चन्द्र उपाध्याय,पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने हवेलीखाश ग्राम निवासी अजय चैहान आदि का गुंडा एक्ट में चालान किया है। 

बता दें कि वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने भुजैनिया ग्राम निवासी अमित कुमार चैधरी,संसारपुर ग्राम निवासी फागू उफर् मोहन, मुण्डेरवा थाने की पुलिस ने हल्लौरा नगरा ग्राम निवासी परमानन्द,पैकोलिया थाने की पुलिस ने बभना ग्राम निवासी सालिक,लवकुश,गौर थाने की पुलिस ने अजगवा जंगल ग्राम निवासी बिजय यादव,सेहरिया ग्राम निवासी राजदेव,अखिलेश तथा दुबौलिया थाने की पुलिस ने उंची मुस्तहकम ग्राम निवासी विनोद यादव उफर् भेजू,उमरिया ग्राम निवासी अनुज दूबे उफर् गुल्ली,बैरागल ग्राम निवासी जररर हुसैन,जीवरार का चालान गुण्डा एक्ट मे किया गया है। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!