UP गन्ना मंत्री ने गिनाई योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां, कहा- चीनी उत्पादन में UP देश में नंबर-1

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Dec, 2020 01:07 PM

up sugarcane minister announces 4 year achievement of

यूपी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार की 4 साल की उपल्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 47 फीसदी चीनी उदपादन है, जबकि यूपी में 46 लाख गन्ना आपूर्ति किसान हैं। मंत्री ने कहा कि सूबी की जीडीपी में गन्ना...

लखनऊ: यूपी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की आय दुगुना करने के संकल्प पर तेजी कार्य हो रहा है। गन्ना विभाग ने किसानों के हितों में कई बड़े फैसले किए हैं। यूपी के 3 करोड़ 35 लाख परिवारों से गन्ना विभाग जुड़ा है। आज देश में 47% चीनी का उत्पादन यूपी में हो रहा है। 3 वर्षों से चीनी उत्पादन में यूपी देश में पहले नंबर पर है। आज 70 करोड़ लीटर एथनॉल उत्पादन करके भी यूपी देश मे नम्बर-1 है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में गन्ने का ऐतिहासिक भुगतान किया है। साढ़े 3 साल में 1 लाख 12 हजार 829 करोड़ का भुगतान हुआ है। वहीं पिछली सपा सरकार के 5 वर्ष के भुगतान से ये 17,314 करोड़ अधिक भुगतान है। यही नहीं प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भी सभी 119 चीनी मिलें चलीं। लॉकडाउन में भी 5954 करोड़ का भुगतान किया गया।

सुरेश राणा ने कहा कि पिछली सरकारों में 2007-2017 तक 21 चीनी मिलें बंद की गईं।  हमने पिपराइच-मुंडेरवा में नई चीनी मिलें लगाकर शुरू कराईं। उत्तर भारत मे सिर्फ मुंडेरवा में गन्ने के जूस से सीधे एथनॉल बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यूपी में सल्फरलेस चीनी का भी उत्पादन होगा। सुरेश राणा ने कहा कि बागपत चीनी मिल की क्षमता बढ़ाकर कोजन प्लांट लगाया गया है। इसके अलावा 11 निजी मिलों की क्षमता भी बढ़वाई गई। करीब 8 साल से बंद वीनस, दया और वेव शुगर मिलें चलवाई गईं। सठियांव और नजीबाबाद सहकारी मिलों में एथनॉल प्लांट लगा। 6 बंद आसवानी को भी योगी सरकार ने चलवाया। देश में 70 चीनी मिलें नहीं चल सकी हैं लेकिन यूपी की सभी 119 मिलें चल रही हैं। गन्ना भुगतान के लिए प्रभावी व्यवस्था की गई। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!