UP में टूटा कोरोना का रिकार्ड, 24 घंटे में सबसे अधिक 203 मरीज पॉजिटिव

Edited By Umakant yadav,Updated: 17 May, 2020 11:34 AM

up records broken corona 203 patients positive in 24 hours

कोरोना के मद्देनजर देश भर में लागू किए गए तीसरे चरण का लॉकडाउन आज यानि रविवार को खत्म होने जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। मात्र एक दिन में 203 मरीज पॉजिटिव...

लखनऊ: कोरोना के मद्देनजर देश भर में लागू किए गए तीसरे चरण का लॉकडाउन आज यानि रविवार को खत्म होने जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। मात्र एक दिन में 203 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा 177 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। प्रदेश में अब तक 4,258 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। शनिवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 104 मौतें हो चुकी हैं।
PunjabKesari
203 संक्रमितों में अकेले मेरठ के ही 27 मरीज
बता दें कि शनिवार को मिले 203 कोरोना संक्रमित मरीजों में अकेले मेरठ के ही 27 हैं।राहत की बात यह है कि शनिवार को 275 मरीज ठीक होकर घर भी भेजे गए हैं। प्रदेश में अब तक 2,441 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब तक तबलीगी जमात के 1,251 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही शनिवार को आगरा में 3, झांसी में 2, और मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद और आजमगढ़ में एक-एक मौतें हुई।

बीते 24 घंटों में पाए गए संक्रमित मरीज
बीते 24 घंटों में आगरा 6, मेरठ 27, कानपुर नगर 6, लखनऊ 10, नोएडा 5, सहारनपुर 10, फिरोजाबाद 4, ग़ाज़ियाबाद 8, मुरादाबाद 1, वाराणसी 1, रामपुर 19, रायबरेली 1, बस्ती 2, संभल 11, जालौन 4, सिद्धार्थ नगर 1, संत कबीर नगर 2, प्रयागराज 4, बाराबंकी 7, जौनपुर 9, लखीमपुर 8, प्रतापगढ़ 3, सुलतानपुर 6, महराजगंज 2, मैनपुरी 5, बरेली 1, मिर्ज़ापुर 7, फर्रुखाबाद 5, गोरखपुर 2, हरदोई 7, आजमगढ़ 2, देवरिया 6, चंदौली 5, कौशाम्बी 2, अयोध्या 2, अंबेडकर नगर 2, इटावा 1, कुशीनगर 1 और भदोही में 2 मरीज संक्रमित पाए गए। 

आगरा सबसे अधिक मौतों के साथ नंबर एक पर
प्रदेश में सबसे ज्यादा 27 मौतों के साथ आगरा नंबर एक पर हैं। इसके बाद मेरठ में 18, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर में 6, नोएडा में पांच लोगों की मौत। इसके अलावा झांसी, मथुरा व फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ में तीन, गाजियाबाद और मैनपुरी में 2-2, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर, हापुड़ संतकबीरनगर, जालौन, महोबा, प्रतापगढ़ और आजमगढ़ में 1-1 की मौत हुई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!