UP: बाइक चोरी के आराेप में 3 लाेगाें काे पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनाें ने लगाया गंभीर आराेप

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Jun, 2020 05:13 PM

up police will bring 3 in theft of bike theft family members put serious

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस ने 3 वाहन चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल बरामद होना बताया गया है। कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान घर की महिलाओ ने रो-रोकर आपा...

बिजनौर: जनपद बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस ने 3 वाहन चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। जिनके कब्जे से 5 मोटरसाइकिल बरामद होना बताया गया है। कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान घर की महिलाओ ने रो-रोकर आपा खोते हुए असली मुजरिमों को छोड़कर बेकसूर लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
बता दें कि शुक्रवार यानि आज दोपहर को कोतवाली नजीबाबाद में सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि रेंडम चेकिंग के दौरान रात को कोटद्वार रोड पर 3 व्यक्तियों को चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम शिवम, नरेंद्र, और संजीव है। जिनकी निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल और बरामद की गई है। वहीं घर की महिलाओं ने पुलिस पर पैसे लेकर मुजरिमों को बदलने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया। वहीं कोतवाली में महिलाओं के हंगामे को देखकर लोग भी पुलिस पर सवाल उठाने लगे हैं।
PunjabKesari
दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि जब किसी घर से मुजरिम को जेल भेजा जाता है तो ऐसे झूठे आरोप लगते ही रहते हैं। हकीकत क्या है इसका पता तो कोर्ट में ही चलेगा। लेकिन लंबे समय बाद पहले खुलासे में ही सवाल उठने पर पुलिस की भी जमकर किरकिरी हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!