हिंदूवादी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें UP पुलिस जिन्होंने कानपुर में पत्थरबाजी की थी: ओवैसी

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Jun, 2022 03:10 PM

up police should take action against hindutva goons who pelted stones in kanpur

अपने तीखे  बयानों को लेकर सखियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर हिंसा में गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पत्रकार  पर FIR निंदनीय और...

कानपुर: अपने तीखे  बयानों को लेकर सखियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर हिंसा में गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पत्रकार  पर FIR निंदनीय और बेबुनियाद है। उत्तर प्रदेश पुलिस को चाहिए कि वो पहले उन हिंदूवादी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने कानपुर में पत्थरबाजी की थी। उन्होंने लिखा कि उन पुलिस वालों के खिलाफ  FIR नहीं हुई जो चुप-चाप तमाशा देख रहे थे और बर्बरता से पेश आ रहे थे। एकतरफा कार्रवाई क्यों हो रही है? पत्रकारों पर FIR करके उन्हें चुप करवाने की कोशिश की जा रही है। इसकी हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।

गौरतलब है कि कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए है। जिसमे  40 लोगों शामिल है।  पोस्टर जारी होने के बाद पुलिस ने सोमवार को 38 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बतया कि उनकी फोटो लेकर हम लोगों के बीच जा रहे है ताकि उनकी पहचान की जा सके। वहीं कानपुर पुलिस ने  पोस्टर जारी करते हुए मोबाइल नंबर 9454403715 पर संदिग्धों को देखते ही वॉट्सऐप के माध्यम से जानकारी देने की अपील की गई है। पुलिस कमिश्नर विजय प्रकाश मीणा ने साफ कहा है कि आरोपियों की पकड़ने में मदद करने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!