UP पुलिस ने बनाई टू इन वन पीपीई किट, ये है विशेषता

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 03 Jun, 2020 04:54 PM

up police has made two in one ppe kits this is specialty

उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। ऐसे में इससे बचाव के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग व अविष्कार हो रहे हैं। ऐसे में UP की झांसी पुलिस...

झांसीः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है। ऐसे में इससे बचाव के लिए आए दिन नए-नए प्रयोग व अविष्कार हो रहे हैं। ऐसे में UP की झांसी पुलिस ने कमाल की टू इन वन पीपीई किट तैयार की है। दरअसल यह ट्रांसपेरेंट किट संक्रमण से बचाने के साथ बारिश में रेनकोट का भी काम करेगी।

किट में नजर आएगी पुलिस की वर्दी
इस संबंध में एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि इन पारदर्शी पीपीई किट पहने पुलिसकर्मियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। अभी तक इस्तेमाल की जा रही किट सफेद या फिर स्काई ब्लू कलर की हैं। जिनमें सिर्फ आंखें नजर आती हैं, बाकी पूरा शरीर ढंका रहता है जबकि इस किट में वर्दी नजर आएगी।कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटीन सेंटर, हॉटस्पॉट के साथ-साथ अन्य स्थानों पर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसी बीच दबिश पर भी जाना पड़ता है। जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इस परदर्शी किट में जनता के बीच उनकी पहचान बनी रहेगी।

तैयार हो चुकी है 1000 किट 
उन्होंने बताया कि अभी तक 1000 किट तैयार हो चुकी हैं। पहले चरण में सफल होने के बाद आगे और किट तैयार करवाई जाएगी। पहले चरण में संक्रमित के क्षेत्रों में जाने वाले, डायल 112 के दो एवं चार पहिया वाहनों में तैनात पुलिकर्मियों, थाना प्रभारी, अन्य फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!