UP: कोरोना महामारी के बीच गायब डॉक्टरों की संख्या बढ़कर हुई 800

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Mar, 2020 11:53 AM

up number of missing doctors rises to 800 amid corona epidemic

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूबे में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के बीच पहले 700 डॉक्टरों के गायब होने की खबर थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूबे में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के बीच पहले 700 डॉक्टरों के गायब होने की खबर थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 800 हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना से हम कैसे लड़ेगें?

बता दें कि ये डॉक्टर पिछले साल से लेकर पांच साल के बीच में अपनी ड्यूटी से गायब पाए गए। शासन द्वारा अब इन डॉक्टरों को नोटिस देकर पूछा जा रहा है कि आखिर किन कारणों से वह अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। वहीं नोटिस का जवाब देने के लिए एक माह का समय दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन्हें बर्खास्त किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में चिकित्सा वा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव रहे देवेश चतुर्वेदी ने बताया था कि इस साल जून में करीब 850 डॉक्टरों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। इनमें 400 डॉक्टरों ने पदभार ग्रहण नहीं किया।

वेतन लेने वाले डॉक्टरों के लिए CMO जिम्मेदार, होगी कार्रवाई
शासन उन जिलों के सीएमओ पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, जिन्होंने अब तक गायब रहने वाले डॉक्टरों के बारे में अपने ऊपर के अधिकारियों से अवगत नहीं कराया। इसके साथ वेतन लेने वाले डॉक्टरों के लिए सीएमओ भी जिम्मेदार होंगे।

शासन ने डीजी हेल्थ से मांगा ब्योरा
शासन ने चिकित्सा व स्वास्थ्य महानिदेशक से यह भी व्योरा मांगा है कि वह बताएं कि कितने डॉक्टर ट्रांसफर के बाद पूरे समय से गायब हैं या बीच में कुछ दिन आने के बाद गायब हो रहे हैं। साथ ही इसमें से कितने डॉक्टर वेतन ले रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!