UP: कोरोना की लड़ाई में आगे आए राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज, समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए की पहल

Edited By Umakant yadav,Updated: 09 May, 2021 06:57 PM

up national level shooters leading corona initiative supply of oxygen on time

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस तरह की पहल से कोरोना वायरस के रोगियों की पीड़ा दूर करने में काफी मदद मिलेगी। मैं अधिक से अधिक लोगों से इस पहल से जुड़ने और कोविड-19 के खिलाफ आवश्यक...

लखनऊ/नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों के लिये राष्ट्रीय स्तर के 100 से अधिक निशानेबाजों ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के निशानेबाज शामिल हैं। इनमें आशुतोष द्विवेदी, प्रदीप कुमार सिंह, तबीश अहमद, राहुल सोनी, मोनू कुमार, हरप्रीत सिंह और शैलेंद्र आदि शामिल हैं।

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस तरह की पहल से कोरोना वायरस के रोगियों की पीड़ा दूर करने में काफी मदद मिलेगी। मैं अधिक से अधिक लोगों से इस पहल से जुड़ने और कोविड-19 के खिलाफ आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाने की अपील करता हूं। '' यह पहल रोडिक कंसलटेंट्स के महानिदेशक और राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज राजकुमार के कहने पर शुरू की गयी। उन्होंने निशानेबाजों से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आग्रह किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!