UP: निर्माण स्थल पर गुटखा, तंबाकू खाने पर होगा प्रतिबंध तो पास में रखना होगा घोषणा पत्र

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 May, 2020 08:07 PM

up gutkha at construction site ban on eating tobacco

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने निकोटिन युक्त पान मसाला, तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से शुरू होने वाले निर्माण कार्यों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए...

लखनऊः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने निकोटिन युक्त पान मसाला, तंबाकू पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से शुरू होने वाले निर्माण कार्यों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी उपाय किए गए हैं। जिसके तहत निर्माण स्थल पर शराब पीने, गुटखा, तंबाकू आदि खाने पर प्रतिबंध होगा। ऐसा करते हुए पाए जाने पर जुर्माना भरना होगा। इतना ही नहीं निर्माण स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर भी प्रतिबंध होगा।

बता दें कि शहरी क्षेत्र के निर्माण स्थलों पर आने वालों को पहचान पत्र रखना जरूरी होगा। निर्माण स्थल पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना होगा। साथ ही स्थल पर आने वालों की अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और इसका रिकार्ड भी रखा जाएगा। हाथ धोने के लिए हैंडवाश व पानी के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति स्थल पर आते समय और जाते समय हाथ को अनिवार्य रूप से धोएगा। मुंह व नाक ढकने के इंतजाम करने होंगे। थूकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। आवास विभाग के कामों पर यह प्रतिबंध लागू होगा। उच्च स्तर पर मंजूरी के लिए इस प्रस्ताव को भेज दिया गया है।

दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास ने जानकारी दी कि निर्माण स्थल पर 65 वर्ष से अधिक आयु वाले और गर्भवती स्त्रियों को श्रमिक के रूप में लगाकर काम नहीं लगाया जाएगा। काम शुरू कराने से पहले घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा। इसमें निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां देना जरूरी होगा। इसमें यह भी बताना होगा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाए किए गए हैं। इसके बाद भी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर शपथ पत्र देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराना अनिवार्य होगा। शहरों में निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए दिशा-निर्देश बनाए गए हैं। जल्द ही इसे विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को भेज दिया जाएगा, जिससे मानक के अनुसार काम शुरू हो सके।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!