यूपीः जमीनी विवाद में पूर्व MLA निर्वेंद्र मिश्रा की लात-घूसों से पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 06 Sep, 2020 03:07 PM

up former mla nirvendra mishra beaten to death in ground dispute

उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इनकी दबंगई की आंच में कल तक तो आम आदमी तक ही जाती थी अब इस आग में नेता भी झुलस रहे हैं। मामला...

लखीमपुर खीरीः  उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इनकी दबंगई की आंच में कल तक तो आम आदमी तक ही जाती थी अब इस आग में नेता भी झुलस रहे हैं। मामला लखीमपुर खीरी का है जहां निघासन विधान सभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से उनके बेटे की भी हालत नाजुक है।

पूरा मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है। त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है। इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता रविवार को सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए एजाज नामक बदमाश ने गुर्गों संग मिलकर हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। विधायक की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

परिवार वालों ने दोनों को वाहन पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। जबकि, संजीव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार का आरोप है कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे। इस घटना को पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दी है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!