UP पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में 1 बजे तक 36.39 फीसदी मतदान

Edited By Umakant yadav,Updated: 26 Apr, 2021 03:16 PM

up for the third phase 36 39 percent voting in 20 districts till 1 pm

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार एक बजे तक सभी 20 जिलों में औसतन 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार दोपहर एक बजे तक सभी 20 जिलों में औसतन 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बारे में बताया। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान में 20 जिलों में 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा और इस दौरान कुल 49,789 मतदान केंद्रों पर 3,05,71,613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के पदों की 2.14 लाख सीटें हैं।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे तक शामली में 39.41 प्रतिशत, मेरठ में 38.66 प्रतिशत, मुरादाबाद में 38.02, पीलीभीत में 39.35 प्रतिशत, कासगंज में 38.73 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 39.67 प्रतिशत, औरैया में 38.29 प्रतिशत, कानपुर देहात में 33.00 प्रतिशत और जालौन में 34.00 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग के अनुसार हमीरपुर में 35.08 प्रतिशत, फतेहपुर में 35.03 प्रतिशत, उन्‍नाव में 35.00 प्रतिशत, अमेठी में 36.54 प्रतिशत, बाराबंकी में 34.00 प्रतिशत, बलरामपुर में 34.90 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 36.85 प्रतिशत, देवरिया में 35.22 प्रतिशत, चंदौली में 35.88 प्रतिशत, मिर्जापुर में 34.58 प्रतिशत और बलिया में 35.49 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों पर 10,416 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों पर 88584 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों पर 1,16,162 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों पर 57,649 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ये उम्मीदवार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए प्रतीक चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।

आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के छह, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 371, ग्राम प्रधान के 55 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 73,231 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इस तरह तीसरे चरण में 20 जिलों में विभिन्न पदों के लिए कुल 73,663 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आयोग के अनुसार, 15 अप्रैल को संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 19 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च में निर्देश दिए थे कि पंचायत चुनाव के दौरान अधिकतम पांच लोग ही घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं। राज्य के उप निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया अपर जिला अधिकारियों की अगुवाई में तीन सदस्य समितियां गठित की गई हैं जो आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी। मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!