यूपीः शायर-ए-आजम फिराक गोरखपुरी का मनाया गया 124 वां जन्मदिन, दी गई श्रद्धांजलि

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Aug, 2020 03:46 PM

up firaq gorakhpuris celebrates 124th birthday tribute paid

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरूवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई बिग्रेड के कार्यकर्ताओें ने उर्दू के महान

जौनपुरः उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरूवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मीबाई बिग्रेड के कार्यकर्ताओें ने उर्दू के महान शायर एवं स्वतन्त्रता सेनामी रद्युपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी का 124 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबती व अगर बत्ती जलाया और दो मिनट रखकर फिराक गोरखपुरी को अपनी श्रद्धांजलि दी।

बहसें छिड़ी हुई हैं हयात-ओ-ममात की
सौ बात बन गई है 'फ़िराक़' एक बात की

शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि रघुपति सहाय उफर् फिराक गोरखपुरी का जन्म 28 अगस्त 1896 को उत्तर प्रदेश् के गोरखपुर शहर में हुआ था। विद्यार्थी जीवन से ही वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर देश् की आजादी की आजादी की लड़ाइे में भाग लेना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि जब वे उच्च शिक्षा के लिए गये तो उनकी मुलाकात पंडित जवाहर लाल नेहरू से हुई। नेहरू जी ने उस समय उन्हें कांग्रेस कार्यालय का सचिव बना दिया था। मगर उनका ध्यान तो साहित्य की दुनिया में लगा था। पहले वे कानपुर और आगरा में अंगेजी के अध्यापक बने और बाद में वे इलाहाबाद विश्व विद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफेसर बन गये। शिक्षण कार्य के बाद वे उर्दू में शायरी लिखते थे। उन्होंने अपनी शायरी के माध्यम से उर्दू भाषा को बहुत उचांई पर पहुँचाया। लोग उन्हें शायर-ए-आजम भी कहते थे।

भारत सरकार ने 1968 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान प्रदान किया था। उन्होंने करीब चालीस हजार शायरी लिखी थी । 03 मार्च 1982 को वे इस दुनिया से सदा के लिए चले गये इस अवसर पर डा0 धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, मंजीत कौर, अनिरूद्ध सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

 

                                                         

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!