UP Corona Update: 163 नए मरीज मिलने से 3373 हुई संक्रमितों की संख्या, 1499 हुए स्वस्थ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 May, 2020 11:38 AM

up corona update 3373 infected people 1499 healthy

लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पांव मजबूत कर रहा है। आंकड़ों पर नजर डाले तो शनिवार को 163 नए कोरोना केस मिलने से मरीजों संख्या बढ़कर 3373 पहुंच गई है। दिन प्रति दिन बढ़ रही कोरोना की गिनती चिंताजनक है। देखते ही देखते ये...

लखनऊः लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पांव मजबूत कर रहा है। आंकड़ों पर नजर डाले तो शनिवार को 163 नए कोरोना केस मिलने से मरीजों संख्या बढ़कर 3373 पहुंच गई है। दिन प्रति दिन बढ़ रही कोरोना की गिनती चिंताजनक है। देखते ही देखते ये खतरनाक कोरोना वायरस यूपी के 75 में से 71 जिलों अपनी चपेट में ले चुका है। इससे भी चिंता की बात ये है कि यूपी में अब तक कोरोना से 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में राहत की बात 1499 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 
PunjabKesari
यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस 
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, यूपी में कुल 1800 एक्टिव केस हैं, जबकि 5 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। मऊ, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और हरदोई में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है।
PunjabKesari
राहत की बात-1499 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर 
बुलेटिन में बताया गया कि कुल 1,499 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को जा चुके हैं जबकि 74 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। सक्रिय संक्रमण के मामलों की संख्या 1,800 है। बुलेटिन में बताया गया कि 1,953 लोग पृथकवास वार्ड में भर्ती हैं जबकि 9,003 लोगों को पृथकवास केंद्र में रखा गया है।
PunjabKesari
कोरोना की चपेट में यूपी के ये जिले 
अब तक आगरा 780, लखनऊ 252, गाजियाबाद 153, नोएडा 241, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 294, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 126, वाराणसी 82, शामली 31, जौनपुर 9, बागपत 21, मेरठ 220, बरेली 11, बुलंदशहर 61, बस्ती 37, हापुड़ 56, गाजीपुर 7, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 191, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 12, सहारनपुर 203, शाहजहांपुर 1, बांदा 18, महाराजगंज 7, हाथरस 9, मिर्जापुर 4, रायबरेली 47, औरैया 13, बाराबंकी 2, कौशांबी 2, बिजनौर 42, सीतापुर 22, प्रयागराज 18, मथुरा 52, बदायूं 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 33, भदोही में 3, कासगंज 3, इटावा 3, संभल 27, उन्नाव 4, कन्नौज 8, संत कबीर नगर 30, मैनपुरी 12, गोंडा 11, मऊ 1,एटा 9, सुल्तानपुर 4, अलीगढ़ 55, श्रावस्ती 9, बहराइच 22, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 30, झांसी 20, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 2, सिद्धार्थनगर 19, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 3, अमेठी 5, चित्रकूट 6, फतेहपुर 2 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
PunjabKesari
यहां तक पहुंचा यूपी में मौत का आंकड़ा 
कोरोना वायरस से यूपी में अब तक 74 मौते हो चुकी हैं। आगरा में सर्वाधिक 21 लोग वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं। मेरठ में 11, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 6, मथुरा और फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ में 3, झांसी, गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में दो-दो लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इसके अलावा प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी और श्रावस्ती में एक-एक लोग जान गंवा चुके हैं।
PunjabKesari
सामाजिक दूरी का पालन करें, बार-बार हाथ धोते रहें 
प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव ने जनता से अपील की कि वे लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें क्योंकि इसी से संक्रमण से बचेंगे। सामाजिक दूरी का पालन करें। साबुन पानी से बार-बार हाथ धोते रहें और सार्वजनिक स्थल पर मुंह और नाक को रूमाल, गमछे, मास्क या दुपट्टे से ढंक कर रखें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!