UP Board Result 2020: 10वीं में रिया जैन ने किया पहला स्थान हासिल, 12वीं में अनुराग मलिक ने किया टॉप

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Jun, 2020 01:49 PM

up board result 2020 deputy cm dinesh sharma to announce

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बागपत का बोलबाला रहा, क्योंकि हाईस्कूल और इंटनमीडिएट के दोनों टॉपर बागपत के हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि...

लखनऊः यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बागपत का बोलबाला रहा, क्योंकि हाईस्कूल और इंटनमीडिएट के दोनों टॉपर बागपत के हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि 10वीं में 83.31 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यानी कि 23.8 लाख बच्चे पास हुए हैं। वहीं 12वीं में 74.64 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67 मार्कस लेकर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इंटनमीडिएट में बागपत बडौत के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी मार्कस लेकर टॉप किया है। पिछले वर्ष की तुलना से इसबार रिजल्ट के परिणाम बेहतर हैं। टॉपर्स को एक लाख रुपए और लैपटॉप दिए जाएंगे। 1 जुलाई को डिजीटल मार्कशीट जारी हो जाएंगी। 

हाईस्कूल(10वीं का रिजल्ट)

  • हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन को पहला स्थान, 96.67 % अंक किए प्राप्त
  • अभिमन्यू वर्मा ने दूसरा स्थान किया हासिल, 95.83% अंक किए प्राप्त
  • योगेश प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान किया हासिल, 95.33% अंक किए प्राप्त

इंटरमीडिएट(12वीं का रिजल्ट)

  • बागपत बड़ौत के अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में किया टॉप, 97% अंक किए प्राप्त
  • प्रांजल सिंह वर्मा ने दूसरा स्थान किया हासिल, 96% अंक किए प्राप्त
  • औरेया उत्कर्ष शुक्ला ने तीसरा स्थान किया हासिल, 94% अंक किए प्राप्त


इस वेबसाइट पर रिजल्ट करें चेकः-
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर दोपहर डेढ़ बजे से देख सकेंगे।

यूपी में 52 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है। उन्होंने कहा कि 12 दिनों में बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई गई और 21 दिनों में 2 करोड़ कॉपिया चेक की गईं। उन्होंने बताया 3 दिनों में डिजीटल मार्कशीट मिलनी शुरु हो जाएगी। लखनऊ में पहली बार रिजल्ट घोषित हुआ। 

हाईस्कूल टॉपर्स की लिस्टः-
PunjabKesari

ये हैं इंटरमीडिएट के टॉप 10 टॉपर्स

1. अनुराग मलिक, 483 मार्क्‍स, 97 फीसदी, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत

2. प्रांजल सिंह, 480 मार्क्‍स, 96 फीसदी, एसपी इंटर कॉलेज, सिकारो कोरांव, प्रयागराज

3. उत्‍कर्ष शुक्‍ला, 474 मार्क्‍स, 94.80 फीसदी, श्री गोपाल इंटर कॉलेज, उन्‍नाव

4. वैभव द्विवेदी, 472 मार्क्‍स, 94.40 फीसदी, ब्रिलिएंट अकादमी इंटर कॉलेज उन्‍नाव

5. आकांक्षा, 470 मार्क्‍स, 94 फीसदी, श्री विश्‍वनाथ इंटर कॉलेज, कलां सुल्‍तानपुर

6. गरिमा कौशिक, 469 मार्क्‍स, 93.80 फीसदी, श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत

7. पूजा मौर्य, 468 मार्क्‍स, 93.60 फीसदी, धर्मा देवी बद्री प्रसाद एसआईसी कुरवर सुल्‍तानपुर

8. अंकुश राठौर, 465 मार्क्‍स, 93 फीसदी, पंडित डीन दयाल उपाध्‍याय एसवीएमएसवीएम इंटर कॉलेज

8. मनु मिश्रा, 465 मार्क्‍स, 93 फीसदी, जय मां एसजीएमआईसी राधा नगर फतेहपुर

9. केशव, 464 मार्क्‍स, 92.80 फीसदी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्‍लॉक राजाजी पुरम लखनऊ

10. रिद्धिमा, 463 मार्क्‍स, 92.60 फीसदी, त्रिवेणी काशी इंटर कॉलेज, उन्‍नाव

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!