फरवरी में आयोजित होगी UP बोर्ड परीक्षा, ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों को नहीं बनाया जाएगा केंद्र

Edited By Ruby,Updated: 08 Sep, 2018 01:03 PM

up board exams will be held in february blacklisted will not be built

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी में होगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि  परीक्षा की समय सारणी अगले सप्ताह तक जारी की जाएगी। उन्होंने कुंभ स्नान के मुख्य दिनों में परीक्षा नहीं...

लखनऊः यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी में होगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि  परीक्षा की समय सारणी अगले सप्ताह तक जारी की जाएगी। उन्होंने कुंभ स्नान के मुख्य दिनों में परीक्षा नहीं कराने के निर्देश दिए हैं।

विधान भवन में आयोजित बैठक में डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों को किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने, परीक्षा कक्ष में बैक और फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वॉइस रिकॉर्डर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को भी कहा।

शर्मा ने अभियान चलाकर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई और पाठ्यक्रम पूरा किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हो रहा है, उन्हें चिह्नित करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कक्ष क्षमता के अनुरूप किया जाए और उसी के अनुसार परीक्षार्थी आवंटित किए जाएं। एक ही सोसाइटी या प्रबंधन के विद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके ही विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं दिया जाए।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!