प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 2,63,750 परीक्षार्थियों ने मंगलवार को परीक्षा छोड़ी, जबकि अलग-अलग जिलों में 11 छात्रा समेत कुल 51 परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में पकड़े गए।
बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में 209383 जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54367 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा में अब तक कुल 3,12,844 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से तौबा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की संपादित परीक्षाओं में 11 बालिकाओं समेत कुल 51 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।
हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 41 परीक्षार्थी पकड़े गए, जिसमें 30 बालक और 11 बालिकाएं शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट में केवल 10 बालकों को नकल करते पकड़ा गया। इसके अलावा परीक्षार्थी के स्थान पर 6 दूसरे लोगों को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। बहराइच और प्रयागराज में एक-एक केंद्र व्यवस्थापक बदला गया।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे! UP HINDI NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव
NEXT STORY