New Year 2021: UP भाजपा की 3 जनवरी को बैठक, पाठक बोले- कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा

Edited By Umakant yadav,Updated: 01 Jan, 2021 11:52 AM

up bjp meeting on january 3 pathak many important points will be discussed

नए वर्ष में संगठनात्‍मक एजेंडे को गति देने के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर भाजपा के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक तीन जनवरी को यहां प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है जिसमें कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी।

लखनऊ: नए वर्ष में संगठनात्‍मक एजेंडे को गति देने के लिए रणनीति तैयार करने की खातिर भाजपा के उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक तीन जनवरी को यहां प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है जिसमें कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी।

भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष व विधान परिषद सदस्‍य विजय बहादुर पाठक ने शुक्रवार को बताया कि रविवार, तीन जनवरी को प्रदेश मुख्‍यालय में भाजपा की एक महत्‍वपूर्ण बैठक होगी जिसमें प्रदेश प्रभारी और भाजपा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत सभी प्रदेश पदाधिकारी और प्रदेश के सभी सह प्रभारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा की इस बैठक में आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।

पाठक ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार के चार वर्ष 19 मार्च को पूरे हो रहे हैं, इसलिए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना भी बैठक में बनाई जाएगी। प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने बताया, ''मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पौने चार वर्ष के अपने शासन में चुनौतियों को अवसर में बदला है और कोरोना वायरस के वैश्विक संकट में उनके नेतृत्‍व में आम जनता को मिली राहत से यह साबित हो गया है।''

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उप्र में विशेष सुरक्षा बल का गठन कर, लखनऊ और नोएडा में कमिश्‍नर पुलिस प्रणाली, बैंक सखी जैसी योजनाओं को लागू कर कानून-व्‍यवस्‍था और विकास को मजबूती दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!