यूपी ATS अधिकारी राजेश साहनी मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 May, 2018 09:43 AM

up ats officer rajesh sahni death case cbi recommends probe

एटीएस अधिकारी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने को कहा है।प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक...

लखनऊ: एटीएस अधिकारी राजेश साहनी की संदिग्ध मौत को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की विस्तृत जांच सीबीआई से कराने को कहा है।प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक से साहनी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए इसकी जांच सीबीआई द्वारा कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार साहनी का अंतिम संस्कार बुधवार को भैसाकुंड श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार का कार्य उनकी बेटी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार तथा डीजीपी ओ पी सिंह समेत तमाम आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे। अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस साहनी के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन्स, लखनऊ में गार्ड ऑफ आनर दिया गया तथा शोक परेड की गई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक उप्र, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव गृह, उप्र शासन, पुलिस महानिदेशक, उप्र सहित समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा लखनऊ स्थित भैसाकुण्ड में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिदेशक, उप्र द्वारा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्हें पुलिस विभाग की तरफ से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया। साहनी की मौत के बाद मामले की जांच की मांग राजनीतिक दलों के साथ सोशल मीडिया पर भी जोरशोर से उठ रही थी जिसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच के आदेश दिए।

गौरतलब है कि पीपीएस अधिकारी राजेश साहनी ने मंगलवार को सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली थी। उन्होंने अपने कार्यालय में दोपहर लगभग पौने 1 बजे खुदकुशी की। साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे। पुलिस के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि साहनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। साहनी (48) उत्तराखंड में हाल ही में पाकिस्तानी जासूस को पकड़ने के आपरेशन में शामिल थे। उन्हें कई और हाई प्रोफाइल मामले सुलझाने का श्रेय ​हासिल था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!