UP: बाराबंकी जहरीली शराब केस में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2019 11:50 AM

up action in barabanki poisonous liquor case 10 policemen suspended

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य बीमार होे गए। घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने रामनगर के क्षेत्राधिकारी और....

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य बीमार होे गए। घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने रामनगर के क्षेत्राधिकारी और कोतवाल सहित 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मौके पर फैजाबाद के उपमहानिरीक्षक मौजूद हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीमारों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शराब की दुकान को सील कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रामनगर अंतर्गत रानीगंज कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने शराब पी और घर आते ही उन्हें उल्टी और सर दर्द की परेशानी शुरू हो गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शराब से पीड़ित करीब 12 लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जिसमें कुछ लोगों को गंभीर अवस्था देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!