UP: कोरोना संक्रमण के 2061 नये मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1046 हुई

Edited By Umakant yadav,Updated: 16 Jul, 2020 06:09 PM

up 2061 new cases of corona infection death toll rises to 1046

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमण के कुल 43, 444 मामले हैं जबकि 34 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई है। प्रसाद ने बताया कि 26, 675 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 15, 723 है।

उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड (आइसोलेशन वार्ड) में 15, 723 लोगों को रखा गया है, जिनका चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । कुल 4123 लोगों को पृथकवास केन्द्रों (फेसिलिटी क्वारंटीन) में रखा गया है । उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच नमूनों के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस नमूनों के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु के माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 2, 66, 785 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हाल चाल लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 54, 579 कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किये जा चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्व, पुलिस, ग्राम पंचायत, उद्योग विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों द्वारा सरकारी कार्यालयों में, अस्पतालों में तथा महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में कोविड हेल्पडेस्क बनाये गए है।

उन्होंने बताया कि राज्य के जिन शहरों, एनसीआर और अन्य जिन बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिन्ता व्यक्त की है। इस बारे में गहन विचार विमर्श हो रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और झांसी के हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!