UP: आफत बनी बारिश से 12 और लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हुई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Jul, 2018 04:20 PM

up 12 more deaths due to rain death toll rises to 92

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान आफत बनी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूबे के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान आफत बनी बारिश के कारण हुए हादसों में 12 और लोगों की मौत के साथ इस सप्ताह ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूबे के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए वर्षाजनित हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई तथा 7 अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान कानपुर देहात में 3, हाथरस में 2, चित्रकूट, औरैया, इलाहाबाद, उन्नाव, अमेठी, जौनपुर और फतेहपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
PunjabKesari
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण उपजे हालात से आम लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछले करीब 4 दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराते हुए बचाव कार्य किए जाएं। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न मुहैया कराते हुए उनके लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!