उन्नाव गैंगरेप कांड: आरोपी BJP विधायक सेंगर के खिलाफ CBI ने दर्ज की चौथी FIR

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Apr, 2018 09:15 AM

unnao gang rape cbi filed fir against bjp mla sandhar

उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में सीबीआई ने आरोपी BJP विधायक सेंगर के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने पीड़िता के अपहरण और गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज की है।

लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप और पीड़िता के पिता की मौत मामले में सीबीआई ने आरोपी BJP विधायक सेंगर के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज की है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने पीड़िता के अपहरण और गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। दरअसल हाईकोर्ट ने सीबीआई को पहले के मामले की भी जांच के निर्देश दिए थे।

जानकारी के अनुसार उन्नाव कथित दुष्कर्म मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगाने वाली लड़की का बयान दर्ज किया गया। सीबीआई के विवेचनाधिकारी आरआर त्रिपाठी कथित पीड़िता को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई अदालत ले गए। विशेष सीबीआई मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने अपने चैंबर में उसका बयान लिया। लड़की के साथ उसकी मां भी मौजूद थी। मालूम हो कि दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा-164 के तहत दिया गया बयान बेहद महत्वपूर्ण होता है। चूंकि यह बयान बंद चैंबर में लिया गया, लिहाजा उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

अदालत पर पूरा भरोसा: पीड़िता
बयान देने के बाद कथित पीड़िता ने कहा कि उसे अदालत पर पूरा भरोसा है और उसे न्याय मिलेगा। मालूम हो कि उन्नाव के माखी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बांगरमऊ से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर पिछले साल जून में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सेंगर को हाल में गिरफ्तार किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!