सितंबर माह तक बंद हो जाएगी उत्तर रेलवे की मानवरहित 121 क्रॉसिंग

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 May, 2018 04:30 PM

unmanned 121 crossing of northern railway will be closed by september

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे में 13 बच्चों की मौत की घटना से सबक लेते हुये उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल अपनी 121 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर फा...

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे में 13 बच्चों की मौत की घटना से सबक लेते हुये उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल अपनी 121 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगा कर उन्हें बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। रेलवे ने यह काम आगामी जून से शुरू कर इसी साल सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है ।

उत्तर रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक सतीश कुमार ने बुधवार बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में कुल 121 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग हैं। ये सभी क्रॉसिंग लखनऊ-कानपुर मार्ग, लखनऊ-वाराणसी मार्ग तथा लखनऊ प्रयाग रेलवे मार्ग पर हैं, जिन्हें 2020 तक फाटक लगाकर बंद करना था। लेकिन हाल ही में संपन्न बैठक में यह काम इसी वर्ष सितंबर तक पूरा करने का फैसला किया गया है। 26 अप्रैल को गोरखपुर के कुशीनगर के पास मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर 13 स्कूली बच्चों की मौत का हादसा पूर्वोत्तर रेलवे में हुआ था। पर इससे उत्तर रेलवे भी सर्तक हो गया ।

सतीश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को अब 109 मानवरहित क्रॉसिंग पर फाटक लगाने हैं। ऐसे कुल 121 फाटकों में से 12 पर फाटक निर्माण जारी है। शेष 109 मानवरहित फाटकों के लिये उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल जल्द ही टेंडर जारी करेगा। उन्होंने बताया कि मानव रहित क्रॉसिंग पर फाटक निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने तक इन सभी क्रॉसिंग पर ‘गेट मित्र’ तैनात रहेंगे ताकि इन क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के समय वाहनों को गुजरने से रोका जाए।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कुशीनगर दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मानवरहित क्रासिंग पर हादसे रोकने के लिए हमने रेल मंत्रालय से ऐसी क्रॉसिंग मानवयुक्त करने की अपील की है। आवश्यकता पड़ी तो रोड ओवरब्रिज बनाया जाएगा।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!