पुलिस उत्पीड़न से खफा शिवपाल CM योगी-राज्यपाल आनंदीबेन से करेंगे मुलाकात

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jul, 2020 05:00 PM

unhappy with police harassment shivpal will meet cm yogi

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से करेंगे...

इटावाः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से करेंगे।

यादव ने रविवार को कहा कि वह अपने गृहनगर जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर काफी नाराज है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दोषी पुलिस वालों की लिस्ट बनाने को कहा है। वह इन्हें दुरुस्त करेंगे और इन्हें तुरन्त हटवाने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा ‘‘ निरंकुश भाजपा सरकार में सब कुछ बेलगाम हो गया है। कोरोना संक्रमण काल में आम आदमी बरबाद हो गया, दुकानदार और व्यापारी तबाही के कगार पर पहुंच गए, उस स्थिति में पुलिस और ब्यूरोक्रेट्स लूट पर उतारू है। जसवंतनगर में पुलिस वसूली और दुकानदारों पर लाठी डंडे चला रही और समझती है कि मेरे पास खबर नही है। लॉक डाउन के दौरान जसवंतनगर पुलिस ने किस किस दुकानदार से थाने में बंद करने और मुकदमा लगाने की धमकी देकर जो जो वसूली की है, वह एक एक सूचना हमारे पास है।''

प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास तीन पुलिस कर्मियों की हरकतों की शिकायत है, जो दिन भर वसूली और उत्पीड़न करते है। कोतवाल दुकानदारों पर डंडे बजायेगा। क्या दुकानदार मुजरिम है। यदि यह सब पुलिस करेगी, तो इन्हें बख्शा नही जाएगा। नगर और आसपास इलाकों में चोर धमा चौकड़ी मचाये हैं। पुलिस चोरी की घटनाएं दर्ज ही नही करती। 15 दिनों में आठ चोरी की घटनाएं घटी और लाखों का माल साफ हुआ। उन्होने कहा ‘‘ जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर को निर्देश दिया है कि वह दुकानदारों से सम्पर्क कर एक रिपोर्ट तैयार करें। हम मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलेंगे।'' 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!