ताजमहल में प्रवेश से पहले ट्रम्प का ट्वीट- यह तो शुरूआत है...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Feb, 2020 06:47 PM

trump s tweet before entering the taj mahal this is the beginning

भारत के साथ रिश्तों में गर्माहट एवं मजबूती प्रदान करने का संकेत देते हुये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। भारत के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे ट्रम्प ने प्रेम की मिसाल की प्रतीक ताजमहल में प्रवेश से...

आगराः भारत के साथ रिश्तों में गर्माहट एवं मजबूती प्रदान करने का संकेत देते हुये अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि यह तो अभी शुरूआत है। भारत के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे ट्रम्प ने प्रेम की मिसाल की प्रतीक ताजमहल में प्रवेश से पहले ट्वीट किया ‘‘ अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएँगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएंगे... और यह तो शुरुआत ही है। ''  

ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मिलेनिया ट्रम्प के अलावा पुत्री इवांका एवं दामाद जैरेड कुशनर भी ताज की खूबसूरती निहारने पहुंचे थे। ट्रम्प परिवार करीब एक घंटा ताजमहल परिसर में बितायेगा। इस दौरान ट्रंप ने विजिटर बुक पर अपनी टिप्पणी लिखी। बाद में ट्रंप दंपत्ति डायना बेंच पहुंचे और ताज की खूबसूरती को जी भर का निहारा। उधर इवांका पति जैरेड का हाथ थामे प्रेम की अद्वितीय स्मारक की खूबसूरती को निहारती रहीं। इस दौरान उन्होने ताज को यादों में समेटने के लिये कई फोटो खिचवांई।  

इससे पहले ट्रम्प ने एक के बाद एक दो ट्वीट हिन्दी भाषा में करके भारत और उसकी राष्ट्रीय भाषा के प्रति आदर व्यक्त किया था। गुजरात पहुंचने पर उन्होने इससे पहले ट्वीट किया था ‘‘ प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक सन्देश देने के लिए दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं द्य अमेरिका भारत को? प्रेम करता है-अमेरिका भारत का सम्मान करता है - और अमरीका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और?निष्ठावान दोस्त रहेंगे। ''  

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रम्प दंपत्ति का स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। कलाकारों ने लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से विशेष मेहमान का मनोरंजन किया और उन्हे देश की विविधता का अहसास कराया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!