UP पुलिस की प्रताड़ना से परेशान परिवार ने Suicide का किया प्रयास, SP ने किया खंडन

Edited By Umakant yadav,Updated: 10 Jun, 2021 10:57 PM

troubled by up police s harassment the family attempted suicide

पनों कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और सच सामने आया है। दरअसल, बिजनौर में फरार प्रेमी जोड़े के मामले में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर एक परिवार ने बृहस्पतिवार को आत्महत्या का प्रयाय किया।

बिजनौर: अपनों कारनामों को लेकर आए दिन चर्चा में बने रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और सच सामने आया है। दरअसल, बिजनौर में फरार प्रेमी जोड़े के मामले में कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर एक परिवार ने बृहस्पतिवार को आत्महत्या का प्रयाय किया।

पुलिस ने बताया कि थाना मंडावर के गांव नारायणपुर निवासी धर्मपाल (55), उसकी पत्नी जगवती (47) और बेटी रविता (18) ने आज सुबह कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तीनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले धर्मपाल का बेटा 17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ घर से भाग गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। आरोप है कि पुलिस इस मामले को लेकर धर्मपाल के परिवार को लगातार परेशान कर रही थी, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की।

वहीं, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस आरोप से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस ने धर्मपाल या उसके परिवार को कभी थाने नहीं बुलाया और नाहीं प्रताड़ित किया है। उन्होंने बताया कि गांव में बिरादरी की पंचायत में लांछन लगने से सामाजिक रूप से परेशान होकर परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!