ढाई लाख कैश के साथ अपहरणकर्ताओं ने किया टाइल्स व्यापारी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Deepika Rajput,Updated: 22 Sep, 2018 10:03 AM

tiles trader kidnapping late night challenging police

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को बड़ी चुनौती दी है। यहां टाइल्स के बड़े कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर का उनके ही शोरूम से 6 हथियार बंद अपहरणकर्ताओं ने ढाई लाख कैश के साथ अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे...

बांदाः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को बड़ी चुनौती दी है। यहां टाइल्स के बड़े कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर का उनके ही शोरूम से 6 हथियार बंद अपहरणकर्ताओं ने ढाई लाख कैश के साथ अपहरण कर लिया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसपी जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। 

शुक्रवार शाम कजारिया टाइल्स के बड़े व्यापारी प्रदीप सेंगर अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि तभी हथियारबंद आधा दर्जन बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और गन पॉइंट पर कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद बदमाश प्रदीप को दुकान से बाहर निकाल कर उनकी ही गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने ढाई लाख कैश भी लूट लिया।

PunjabKesariपार्टनर विकास सिंह ने बताया कि अपहरणकर्ता प्रदीप की इनोवा गाड़ी में उसे ले गए। 6 अपहरणकर्ताओं में से 2 अपने हाथ में रिवाल्वर लिए थे। कारोबारी के पास उस समय 3 दिन का कैश कलेक्शन ढाई लाख रुपये थे। 

PunjabKesariकर्मचारियों का कहना है कि पहले दो लोग दुकान में घुसे और सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर 4 बदमाश और आ गए। उन्होंने प्रदीप सेंगर को जबरन गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गए।

PunjabKesariएसपी एस आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पूरे जोन को एलर्ट किया गया है और अलग-अलग टीमें बनाकर भेज दी गई है। जल्द ही व्यापारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!