इस बार 2 खेमों में बंटी सैफई में मुलायम की होली, शिवपाल ने मनाया अलग जश्न

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2019 09:30 AM

this time 2 camps mulayam holi in saifai shivpal celebrate different

देश में चर्चा के केंद्र में रहने वाली सैफई में मुलायम की होली इसबार दो खेमों में बट गई है। एक खेमे में जहां मुलायम सिंह यादव के भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव हैं तो दूसरी ओर यादव के पीछे उनके बेटे अखिलेश यादव, भाई...

इटावा: देश में चर्चा के केंद्र में रहने वाली सैफई में मुलायम की होली इसबार दो खेमों में बट गई है। एक खेमे में जहां मुलायम सिंह यादव के भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव हैं तो दूसरी ओर यादव के पीछे उनके बेटे अखिलेश यादव, भाई रामगोपाल यादव और परिवार के तमाम छोटे-बड़े सदस्य खड़े हुए दिखाई दिए। शिवपाल भले ही मुलायम के आंगन में खुलेआम सबके सामने होली के जश्न में शामिल ना हुए हो लेकिन गुरूवार सुबह वह अपने बड़े भाई नेताजी मुलायम सिंह यादव से होली के मौके पर आशीर्वाद लेने उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत हुई।

PunjabKesariनेता जी से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए स्पष्ट किया कि वो अपने भाई मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने के लिए आए हुए थे। जोश और उमंग पैदा करने वाले रंगों के इस पर्व के मौके पर मुलायम का कुनबा अपने आंगन में एक साथ जमा हुआ करता था वह आज पूरी तरह से अलग नजर आया। मुलायम के आंगन मे होली जश्न में जहां खुद मुलायम,अखिलेश रामगोपाल,धर्मेद्र,तेजप्रताप,अभिषेक,अनुराग और कार्तिकेय दिखाई दिए वहीं शिवपाल अपने समर्थकों के साथ एसएस मेमोरियल में रहे।

PunjabKesariलंबे अरसे से अपने भतीजे अखिलेश यादव से वैचारिक मतभेद के चलते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव ने होली के मौके पर इस दफा एक नई इबारत लिख डाली है। उन्होंने अपने पिता सुधर सिंह के नाम पर स्थापित किए एस.एस.मेमोरियल स्कूल में समर्थकों के साथ होली का जश्न मनाया। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव मुलायम आंगन में होली का जश्न मनाने आते रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों खुद मुलायम सिंह यादव बीमार होने के कारण होली के मौके पर इस जश्न में शामिल नहीं हो सके थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!