मिशन 2019: अप्रैल के पहले सप्ताह पश्चिमी UP का दौरा करेंगे कांग्रेस के ये स्टार प्रचारक

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2019 03:53 PM

these star campaigners will visit western up in the first week of april

आगामी आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कांग्रेस के स्टार प्रचारक अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम उत्तर प्रदेश का...

मेरठ: आगामी आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कांग्रेस के स्टार प्रचारक अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। कांग्रेस के पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रभारी राघव सिंगला ने यह जानकारी दी। राघव सिंगला ने बताया कि 8 अप्रैल को सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे।

उन्होंने बताया कि मेरठ-हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इनकी जनसभा और रोडशो की तैयारी की जा रही है। एक-दो दिन में तारीख घोषित कर दी जाएगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे राघव सिंगला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को हल्के में लेना ठीक नहीं है क्योंकि राजनीति में माहौल बदलता रहता है। आज प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ आशा से देख रही है।

सिंगला ने दावा किया कि कांग्रेस पश्चिम उत्तर प्रदेश की 28 में से कम से कम 12 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ सभा, मोहल्ला सभा, चौपाल और रोड शो के जरिए जनता से जुड़ेगी। पार्टी की रणनीति बड़ी सभाओं के बजाय छोटे कार्यक्रम कर पुख्ता तरीके से अपनी बात जनता के बीच रखने की है। रोड शो का रूट ऐसा रखा जाएगा ताकि एक लोकसभा क्षेत्र का ज्यादा से ज्‍यादा हिस्सा कवर हो जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगला ने कहा कि मोदी ने देश के गरीबों का मजाक उड़ाया है। उन्हें देश के गरीबों से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि 4 फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री मोदी जब मेरठ आए थे, तब उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। लेकिन, आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ रुपए बकाया है, जिसमें से 10,074 करोड़ रुपए बकाया अकेले उत्तर प्रदेश से है। उत्तर प्रदेश में करीब तीन दशक से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ने इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा को सियासी रण में उतारकर बड़ा दांव चला है। कांग्रेस की कोशिश है कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने और प्रियंका तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभारी का जिम्मा संभालने से जनता में यह संदेश जाए कि पार्टी मजबूत हुई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी यशपालसिंह के मुताबिक, पहले कांग्रेस की 13 रैलियां उत्तर प्रदेश में रखी गई थीं। पहली रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़ में होनी थी, लेकिन फिलहाल प्रचार के तरीके में बदलाव कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!