जेब में नहीं था एक भी रूपया तो भोपाल के लिए दिल्ली से पैदल निकले रमेश और किरण, आगरा में हुआ ये हाल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 27 Jul, 2021 09:12 PM

there was not a single rupee in the pocket so ramesh and kiran left

कहते हैं कि गरीबी के कई पैर होते हैं जिनमें एक मजबूरी और लाचारी भी शामिल हैं। अभाव में इंसान जो भी कदम उठा ले वो कम ही लगता है। दरअसल ताजा मामला

आगरा: कहते हैं कि गरीबी के कई पैर होते हैं जिनमें एक मजबूरी और लाचारी भी शामिल हैं। अभाव में इंसान जो भी कदम उठा ले वो कम ही लगता है। दरअसल ताजा मामला जो कि हैरत में डालने के साथ ही लाचारी की व्यथा को कहता है। जहां दिल्ली से एक मजदूर रमेश अपनी पत्नी किरण के साथ पैदल ही भोपाल के लिए निकल पड़ा। रास्ते में आगरा पहुंचते-पहुंचते मजदूर की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट के पास महिला तड़पती रही और मेडिकल स्टॉफ कान में रूई डालकर काम करता रहा। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल तड़पती महिला को एडमिट कराया।

बता दें कि रमेश मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पत्नी किरण के साथ दिल्ली रह रहे थे जहां वह मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रहे थे। इसी बीच उनके सुपरवाइजर की मौत हो जाने के बाद रमेश का कामकाज छूट गया। उनके चालीस हजार रुपये का पारिश्रमिक भी डूब गया। परेशान होकर रमेश अपनी पत्नी के साथ पैदल ही अपने भोपाल स्थित घर की ओर चल पड़े।  इस दौरान ताजनगरी में किरण दर्द से एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर कराहती रही लेकिन रास्ते में किसी ने मदद नहीं की मगर पुलिस सहायता को आगे आई और अस्पताल में भर्ती कराया।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!