भाजपा अध्यक्ष से बातचीत सकारात्मक रही : अपना दल(S)

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Feb, 2019 04:24 PM

the talks with the bjp president have been positive

उत्तर प्रदेश भाजपा से नाराजगी के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक अपना दल-सोनेलाल (एडीएस) ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात पर संतोष जाहिर करते हुए इसे सकारात्मक बताया है...

लखनऊः उत्तर प्रदेश भाजपा से नाराजगी के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक अपना दल-सोनेलाल (एडीएस) ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात पर संतोष जाहिर करते हुए इसे सकारात्मक बताया है।

अपना दल (सोनेलाल) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने शाह से बातचीत के दौरान अपने तमाम मुद्दे उनके सामने रखे। कुल मिलाकर यह बातचीत सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा की तरफ से उन्हें जो समस्याएं पेश आ रही थीं उन्हें लेकर यह बातचीत हुई थी। इस सवाल पर कि क्या सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लेकर एडीएस के मत के बारे में भी भाजपा अध्यक्ष से बात हुई, पटेल ने कुछ भी बताने से इनकार किया।

मालूम हो कि केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल-सोनेलाल ने उत्तर प्रदेश भाजपा पर गठबंधन धर्म नहीं निभाने के आरोप लगाये थे। पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा का एक वर्ग नहीं चाहता कि एडीएस जैसे ईमानदार सहयोगी भाजपानीत राजग के साथ रहें। यह वर्ग तरह-तरह की जुगत लगाकर हमें परेशान करता रहता है। अगर उसका रवैया नहीं बदला तो उनकी पार्टी के लिए सभी विकल्प खुले हैं। राजग के साथ बने रहने या नहीं रहने को लेकर‘निर्णय’लेने के लिये आज ही पार्टी की लखनऊ में सभी राष्ट्रीय तथा प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक होनी थी, जो भारत-पाक के बीच तनातनी के बाद बने हालात के मद्देनजर स्थगित कर दी गयी।

एडीएस ने भाजपा नीत सरकार से मांग की है कि सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों के तहत पिछड़ों के आरक्षण के वर्गीकरण को तभी लागू किया जाए, जब जातियों की जनगणना के आंकड़े सामने रख दिये जाएं। इसके अलावा दल की यह भी मांग है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 50 प्रतिशत थानों में दलित तथा पिछड़े वर्ग के थानाध्यक्षों की नियुक्ति की जाए। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक में से किसी एक पद पर भी इन वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। साथ ही विभिन्न निगमों के पदों पर नियुक्ति में अपना दल के प्रतिनिधियों को जगह दी जाए। इसके अलावा आउटसोॢसंग और अनुबंध के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियों में भी पिछड़ों तथा दलितों को आरक्षण की व्यवस्था की जाए।

भाजपा से नाराजगी के बीच यह खबर भी आयी थी कि एडीएस संरक्षक अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है, मगर पार्टी ने इसे निराधार बताया था। गौरतलब है कि राजग के सहयोगी एडीएस के दो सांसद और उत्तर प्रदेश में 8 विधायक हैं। दल की संरक्षक अनुप्रिया पटेल केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!