'राजा को भारत का मुसलमान खराब, विदेश का अच्छा लगता है…', संभल हिंसा पर भाजपा पर हमलावर हुए राकेश टिकैत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Nov, 2024 09:18 PM

the king hates indian muslims but likes foreign muslims rakesh tikait

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संभल कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि संभल जैसी घटनाएं देश में और...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के नगर में स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए संभल कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि संभल जैसी घटनाएं देश में और होगी क्योंकि राजा का एजेंडा है और उन्हें भारत का मुसलमान तो खराब लगता है लेकीन विदेश का मुस्लिम ठीक लगता है। सेंधा नमक अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आ रहा है जो व्रत में इस्तेमाल होता है वह उनको ठीक लगता है लेकिन यहां का मुस्लिम उनको खराब लगता है हम तो इसमें ये ही कहेंगे कि जो कोर्ट का आदेश हो उसको सब माने।
PunjabKesari
राकेश टिकैत ने यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य को हर साल नही बढ़ाया जा सकता है के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके इस बयान से किसान आहत और दुखी है ओर उनके इस बयान से उनकी मानसिकता झलकती है क्यूंकि वह भी किसान हैं और वह भी गन्ने और धान की खेती करते हैं लेकिन पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है जो वे इस तरह का बयान दे रहे हैं और अगर रेट नहीं बढ़ा सकते है तो इस तरह का बयान तो ना दे ताकि एक आस जो किसानों की सरकार के ऊपर है वह तो ना टूटे।
PunjabKesari
राकेश टिकैत की माने तो गन्ना भुगतान और गन्ने का रेट बढ़े और 450 से ऊपर रेट होना चाहिए यह बढ़ाएं ना कुछ भी लेकिन मंत्रियों के बयान कुछ इस तरह से आते हैं कि गन्ने का रेट हर साल नहीं बढ़ता तो उसे क्या माने की किसान के पक्षधर यह सरकार है या किसान विरोधी हैं यह हमारा सवाल है। बिजली प्राइवेट सेक्टर में जा रही बिजली के कर्मचारी अधिकारी उनकी जो एसोसिएशंस हैं वह विरोध कर रही पूरा किसान और आम लोग विरोध कर रहे तो हम उस कमेटी के साथ में भी हैं तो यह सारे इश्यु हैं हमारे जो किसानों के ऊपर कर्जा हुआ सरकारों की गलत नीतियों से किसान के ऊपर कर्जा हुआ। किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए। किसान दुखी हैं और इस तरह का बयान मंत्रियों को नहीं देना चाहिए उससे उनकी मानसिकता झलकती है। वह भी किसान है वह भी गन्ने की और धान की खेती करते हैं उनकी क्या मजबूरी है कि इस तरह के बयान दे रहे हैं। भाव नहीं बढ़ाना तो कम से कम बयान तो ना दो एक आस जो सरकार के ऊपर है वह तो न टूटे प्रदर्शन और धरना ही है। यहां पर मीटिंग हो रही है आपको कह रहे हैं यह प्रदर्शन और धरना ही है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि संभल इस तरह की घटनाएं देश में और होगी। राजा का एजेंडा है देश में भारत का मुसलमान खराब लगता है उनको और विदेश का मुस्लिम ठीक लगता है। सेंधा नमक अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आ रहा है जो फास्ट में इस्तेमाल होता है वह हमको ठीक लगता है लेकिन यहां का मुस्लिम हमको खराब लगता है। हमने यह कहा है कि उसकी जांच हो जो कोर्ट का आदेश है जांच उसकी हो जाए और जो कोर्ट फैसला करें सब लोग उसको माने सरकारों की पूरी पॉलिसी है उन पॉलिसियों पर ज्यादातर काम करें उन्हीं एजेंडा को पकड़ना चाहिए। हेल्थ और एज्युकेशन दोनों यह राइट टू एजुकेशन राइट टू हेल्थ इस पर काम शुरू हुआ है और यह बाराबंकी लखनऊ के आसपास जिलों में अभी इस पर काम शुरू हुआ है और इसको धीरे-धीरे आगे बढ़ने का काम करेंगे। भाई यह तो चादर लेने जा रहे जो दान पुन किया था चादर चयन किस लिए जा रहे थे अजमेर शरीफ में वे चादर अपनी वापसी ला रहे हैं क्या यह एजेंडा में इनके शामिल है और यह बढ़ेगा और जांच बिल्कुल होनी चाहिए। संपत्ति की जांच हो भाई बताने वाले के 10 पर्सेंट हैं और फिर जो टैक्स बनता है वह 30 परसेंट बनता है और बाकी जो है वह हमारा दे दो डिमांड तो यह है। 400 के ऊपर तो सरकार कह रही थी भाई हमने 450 सौ कह दिया बीच बचाव कर लो उसको 450 कर दो वह तो मंत्री ही बताएगा उसने बयान सही दिया या गलत दिया।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!