आगरा में बंदरों का आतंक, पर्यटन उद्योग ने की कार्रवाई की मांग

Edited By Ruby,Updated: 03 Dec, 2018 12:15 PM

terror of monkeys in taj city demand of action by tourism industry

आगरा में पर्यटन उद्योग ने पर्यटकों पर बंदरों के हमलों की घटनाओं के बाद ताज सिटी की ऐतिहासिक इमारतों के आसपास बंदरों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। एक पखवाड़े में पहले एक बंदर ने 12 दिन के नवजात को उसकी मां की गोद से...

आगराः आगरा में पर्यटन उद्योग ने पर्यटकों पर बंदरों के हमलों की घटनाओं के बाद ताज सिटी की ऐतिहासिक इमारतों के आसपास बंदरों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। पखवाड़े में पहले एक बंदर ने 12 दिन के नवजात को उसकी मां की गोद से छीन लिया और उसे मार डाला। ऐसी ही एक घटना में बंदरों की सेना ने एक बुजुर्ग महिला पर उस समय हमला कर दिया जब वह शौच के बाद घर लौट रही थी। दोनों घटनाओं से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किए।      

मंडल आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने कई दौर की बैठकें की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के पास हजारों उन्मादी बंदरों से निपटने के लिए ना तो विशेषज्ञता है और ना ही फंड है। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही अगर हम कुछ बंदरों को पकड़ लेते हैं तो उन्हें कहां रखे या कहां छोड़ें। वन्यजीव रक्षा कानून, 1972 के प्रावधानों के तहत बंदरों के खिलाफ कोई भी सख्त कदम उठाने की गुंजाइश नहीं है।’’

पर्यटन उद्योग के नेताओं ने ताज महल को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है। आगरा में एक होटल चलाने वाले संदीप अरोड़ा ने कहा, पर्यटक असुरक्षित महसूस करते हैं और आवारा पशुओं के हमलों से डरकर ज्यादा जगह जाते नहीं हैं। बैग छीनने और बंदरों द्वारा काटने के कई मामले सामने आए जिससे यहां आने वाले पर्यटकों में डर पैदा हो गया है।     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!