नेपाली नागरिकों की कब्रगाह बनता जा रहा भारत-नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय टैक्सी गैंग

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Aug, 2021 03:21 PM

taxi gang active on indo nepal border becoming graveyard of nepalese

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय टैक्सी गैंग घूसखोरी के दम पर सीना चौड़ा कर भारत के विभिन्न प्रान्तों में काम पर जाने वाले नेपाली नागरिकों ...

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय टैक्सी गैंग घूसखोरी के दम पर सीना चौड़ा कर भारत के विभिन्न प्रान्तों में काम पर जाने वाले नेपाली नागरिकों का जमकर  दोहन कर रहा है। सीमा पार बैठे राष्ट्रविरोधी आकाओं की सह पर भारत नेपाल के सदियों पुराने संबंधों में खटास भरने के लिए बॉर्डर पर सक्रिय टैक्सी गैंग चंद घूसखोरों की मिलीभगत से अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने का कार्य कर रहे हैं। जिसके एवज में राष्ट्रविरोधी ताकतों से तो मोटी रकम मिलती ही है साथ ही सवारियों के माध्यम से भी तगड़ी कमाई होती है।

गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते भारत में बिगडती व्यापार व्यवस्था के चलते भारत के तमाम शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिकों का वतन वापसी आना जाना लगा रहा चूंकि बिगड़े हालातों में ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था लिमिटेड थी जिसका पूरा फायदा उठाकर टैक्सी गैंग ने मनमाने दामों की बसूली कर लाखों करोड़ों के वारे न्यारे किये थे। मगर मौजूदा समय में हालात तो सुधरे हैं मगर टैक्सी गैंग के दिलों दिमाग में भारत के सबसे अमीर आदमी बनने का नशा अभी भी बरकरार है। जिसके चलते टैक्सी गैंग तरह तरह के हथकंडे अपना कर टैक्सियों का संचालन करते हुए नेपाली नागरिकों का जमकर उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसकी शिकायत नेपाल के उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुकी है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!