ताजमहल में कल से शाहजहां का उर्स: तीन दिन पर्यटकों को मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश, तहखाने में देखिए असली कब्रे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Feb, 2022 08:45 PM

taj mahal tourists will get free entry for three days see the real grave

संगमरमरी हुस्न की अनूठी स्मारक ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज महल की असली कब्रें देखने का मौका रविवार से मिलने जा रहा है। पूरे साल में सिर्फ एक बार तीन दिन के लिये इन कब्रों को जनता के अवलोकनार्थ खोला जाता है।...

आगरा: संगमरमरी हुस्न की अनूठी स्मारक ताजमहल का निर्माण कराने वाले मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज महल की असली कब्रें देखने का मौका रविवार से मिलने जा रहा है। पूरे साल में सिर्फ एक बार तीन दिन के लिये इन कब्रों को जनता के अवलोकनार्थ खोला जाता है। यही नहीं इन तीन दिनों में ताजमहल में प्रवेश भी नि:शुल्क रहेगा।       

पहले दो दिन आधे दिन के लिये और तीसरे पूरे दिन नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा मिलेगी। यह मौका है शाहजहां के उर्स का। उर्स के दौरान मुख्य मकबरे के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज महल की असली कब्रों को खोला जायेगा। पहले दिन तहखाने में स्थित कब्रों को 27 फरवरी दोपहर दो बजे खोले जाने के बाद गुस्ल होगा। दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर दो बजे यहां संदल की रस्म अदा की जाएगी। तीसरे दिन एक मार्च को पूरे दिन चादरपोशी व गुलपोशी होगी और पंखे चढ़ाए जाएंगे। एक मार्च की शाम को फोरकोर्ट में लंगर भी तकसीम किया जाएगा।       

तीसरे दिन शाहजहां की कब्र पर 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, जो कि इस पर्व का सबसे आकर्षण का केंद्र है। इस चादरपोशी की रस्म को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं। गौरतलब है कि साल के शेष 362 दिन असली कब्रें पर्यटकों के लिए बंद रखी जाती हैं। तहखाने के ऊपर के फ्लोर पर हूबहू बनी नकली कब्रों को ही उन्हें दिखाया जाता है। अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि उर्स में पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से और तीसरे दिन स्मारक खुलने से बंद होने तक पर्यटकों व जायरीनों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!