ताजमहल का मुफ्त में दीदार पड़ रहा महंगा, भीड़ को बेकाबू होने से रोकने के लिए पुलिस पर्यटकों पर भांज रही लाठियां

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Aug, 2022 10:57 PM

taj mahal is being seen for free the police are sticking sticks on the tourists

आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए ऐतिहासिक महत्व के विरासत स्थलों को सैलानियों के लिये शुल्क मुक्त किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल का मुफ्त में दीदार करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को बेकाबू होने से रोकने के लिये पुलिस को...

आगरा: आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए ऐतिहासिक महत्व के विरासत स्थलों को सैलानियों के लिये शुल्क मुक्त किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल का मुफ्त में दीदार करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भीड़ को बेकाबू होने से रोकने के लिये पुलिस को सैलानियों पर लाठियां भी भांजनी पड़ रही हैं। इसकी वजह यहां पहुंच रही अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थाओं के कारण हो रहा है।

बता दें कि लाठी खाकर ताज महल का दीदार करने वाले सैलानी अब दूसरों को सालह दे रहे हैं कि इन दिनों यदि ताजमहल देखने का मन बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाये, क्योंकि व्यवस्था संभालने के नाम पर सुरक्षाकर्मी पर्यटकों पर डण्डे बरसा रहे हैं।       

ताजमहल के पश्चिमी द्वार के निकट गुरुवार को ऐसा ही नजारा दिखा। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते शहर के सभी स्मारकों में 5 से 15 अगस्त तक प्रवेश नि:शुल्क है। इस कारण ताजमहल पर अन्य दिनों की अपेक्षा पर्यटकों की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के बढ़ते दवाब के कारण आज सुबह से ताजमहल पर पीएसी तैनात कर दी गई। पश्चिमी गेट पर जब दोपहर में भीड़ का दवाब बढ़ा तो पीएसी ने पर्यटकों को काबू में करने के लिए लाठियां बरसा दीं।       

पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की एक किमी तक लंबी लाइन लग गई। दोपहर में लंबे इंतजार से आजिज आए पर्यटक बेकाबू हो उठे। पर्यटकों को संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। एक युवक को पुलिसकर्मी ने गिराकर पीटा। पर्यटकों को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ीं। पुरातत्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सामान्य दिनों में ताजमहल देखने औसतन 20 हजार तक पर्यटक आते हैं। इन दिनों यह आंकड़ा 50-60 हजार तक पहुंच रहा है। आज भी ताजमहल पर सुबह 10 बजे तक दोनों दरवाजों पर लंबी कतारें लग गई थीं। दोपहर दो बजे तक पूर्वी गेट पर दशहरा घाट तक और पश्चिमी गेट पर नीम तिराहा से आगे तक लाइन पहुंच गई।

पर्यटकों को एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पश्चिमी गेट पर बेकाबू पर्यटकों ने जबरन प्रवेश की कोशिश की। इससे बच्चे दब गए। पर्यटकों को नियंत्रण में करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठियां फटकारनी पड़ीं। तीसरे पहर चार बजे के करीब एक बार फिर पर्यटकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं। इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!