गोरखपुर में बोले नितिन गडकरी- चीनी मिलें गन्ने से सीधे बनाएंगी इथेनाल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Oct, 2018 08:51 PM

sugar mills will be made directly from cane nitin gadkari

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पड़ोस के बस्ती जिले में मंगलवार को कहा कि चीनी मिलें अब गन्ने से सीधे इथेनाल बनाएंगी, जो सुरक्षित ईंधन बनाने में इस्तेमाल होगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

गोरखपुर(उप्र): केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पड़ोस के बस्ती जिले में मंगलवार को कहा कि चीनी मिलें अब गन्ने से सीधे इथेनाल बनाएंगी, जो सुरक्षित ईंधन बनाने में इस्तेमाल होगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। गडकरी ने कहा कि किसानों को ऐसी प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे बिजली और जैव ईंधन बनाया जा सकता है। सरकार ने गन्ने से सीधे इथेनाल बनाने को पहले ही मंजूरी दे दी है। अब वह दिन दूर नहीं, जब सड़क पर बस, ऑटो और मोटरसाइकिल इथेनाल से चलेंगी।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क, रिंग रोड और राष्ट्रीय जलमार्ग की आधारशिला रखने बस्ती गए थे। बाद में दोनों सिद्धार्थनगर भी गए और वहां भी राष्ट्रीय राजमार्ग-730 सहित सड़कों की आधारशिला रखी। बस्ती में योगी ने कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही 50 हजार और भर्तियां की जाएंगी। योगी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आवास और मूलभूत सुविधाएं विकास के लिए आवश्यक हैं। हमारी सरकार इन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए तैयार है लेकिन जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। पिछले 4 साल के दौरान केन्द्र सरकार देश में बड़े बदलाव लाई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से अब तक एक लाख 20 हजार किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है। तहसीलों को मुख्यालय से कम से कम 2 लेन की सड़कों से जोड़ा गया है। अधिकांश हाईवे एक्सप्रेस-वे में परिर्वितत किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!