सु-भासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को धमकाया, कहा-जो भी हमारी बात को नहीं मानेगा...

Edited By ,Updated: 06 Aug, 2016 02:40 PM

su baspa leader om prakash rajbhar threatened the workers said it will accept whatever our

बीजेपी से गठबंधन के बाद सु-भासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैर जमीन पर ही नहीं टिक रहे हैं। राजभर अभी से सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के बाद ख़ुद को सबसे ताकतवर बताने लगे हैं।

मऊ(जाहिद इमाम): बीजेपी से गठबंधन के बाद सु-भासपा नेता ओमप्रकाश राजभर के पैर जमीन पर ही नहीं टिक रहे हैं। राजभर अभी से सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के बाद ख़ुद को सबसे ताकतवर बताने लगे हैं। इतना ही नहीं राजभर ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकी भी दे डाली। उन्होंने कहा, ‘‘ जो भी हमारी बात को नहीं मानेगा 4 सिपाही के बदले 8 सिपाही लगा दिया जाएगा, तब तो हमारी बात मानोगे।’’ 
 
धमकाते हुए उन्होंने कहा कि जो भी जिलाध्यक्ष, ब्लाकअध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष संगठन और पार्टी का काम नहीं करेगा ये समझ लीजिए कि 7 महीने बाद हमारी सरकार बन गई तो सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बीजेपी का तो होगा ही लेकिन उसके बाद कैबिनेट में मंत्री हम होंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री के बाद अगर किसी की सबसे ज्यादा पावर रहेगी तो हमारी रहेगी। पावर रहेगी तो जो हमारी बात को नहीं मानेगा 4 सिपाही के बदले 8 सिपाही लगा देंगे, तब तो मानोगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!