वाराणसीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए दंगे कराने का आरोप लगाया है।
पूरी तरह वोट बैंक की राजनीति कर रही बीजेपी
प्रमोद तिवारी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह वोट बैंक की राजनीति कर रही है। मोदी सरकार झूठ और फरेब की सरकार है। उसने एक बार फिर जुमले वाला बजट पेश किया है। इस बजट से किसानों और जनता दोनों का अहित होगा। बाबा विश्वनाथ से यही कामना की है कि बीजेपी का अंत होना चाहिए। बता दें कि, तिवारी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया।
सीएम योगी को भी लिया आड़े हाथों
उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आड़े हाथों लिया। पश्चिम बंगाल में सीएम योगी की रैली को रोकने पर तिवारी ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर विवाद कर रही है। अगर योगी के हेलिकॉप्टर को लैंड होने की इजाजत नहीं मिली तो वे सड़क मार्ग से चले जाते और अपनी रैली कर लेते।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-सिद्धार्थनगर में हेड कांस्टेबल की AK-47 चोरी होने से पुलिस विभाग में हड़कंप, अलर्ट जारी
NEXT STORY