भारत बंद: प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने रोकी गंगा गोमती एक्सप्रेस

Edited By Deepika Rajput,Updated: 05 Mar, 2019 10:00 AM

sp workers stopped gomti express in prayagraj

13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर आज कई संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। वहीं भारत बंद का असर प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है।

प्रयागराजः 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर आज कई संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। वहीं भारत बंद का असर प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है।

दरअसल, यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। ये ट्रेन शहर के बैरहना इलाके में रोकी गई है। सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया। बता दें कि, लखनऊ में काम करने वाले कई कामगार इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन मुद्दों पर बंद है भारत:-

  • उच्च शिक्षण संस्थानों की नियुक्तियों में 13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग
  • शैक्षणिक व सामाजिक रूप से भेदभाव, वंचना व बहिष्करण का सामना नहीं करने वाले सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रद्द करने
  • आरक्षण की अवधारणा बदलकर संविधान पर हमले बंद करने 
  • देश भर में 24 लाख खाली पदों को भरने
  • लगभग 20 लाख आदिवासी परिवारों को वनभूमि से बेदखल करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पूरी तरह निरस्त करने के लिए अध्यादेश लाने
  • पिछले साल 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों पर दर्ज मुकदमे व रासुका हटा कर उन्हें रिहा करने की मांग

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!