कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी सपा, 7 दिसंबर से UP के हर जिले से निकालेगी 'किसान यात्रा'

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 04 Dec, 2020 11:07 AM

sp will raise voice against agricultural laws kisan yatra

नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में आगामी सात दिसम्बर से उत्तर

लखनऊ: नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में आगामी सात दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के हर जिले में 'किसान यात्रा' निकालेगी। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 'किसानों की आय बढ़ाओ और खेती-किसानी बचाओ' के नारे के साथ आगामी सात दिसम्बर से राज्य के हर जिले में किसान यात्रा निकाली जाएगी।

किसानों के मुद्दों पर जनता को जागरूक करेगी सपा
उन्होंने बताया कि इन किसान यात्राओं में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि वाहनों से शामिल होंगे। इन यात्राओं के दौरान किसानों के मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। चौधरी ने बताया कि किसान यात्राओं में काश्तकारों से जुड़े मुद्दों खासकर कृषि सम्बन्धी तीन नये काले कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश भर में किसान इन कृषि कानूनों के विरुद्ध सड़कों पर हैं। सरकार इन कानूनों को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने में अब तक नाकाम ही रही है। सरकार किसानों को संतुष्ट कर भी नहीं पायेगी, क्योंकि इन कानूनों के प्रावधानों से ही जाहिर है कि वे किसानों को बंधुआ बनाने के लिये बनाये गये हैं।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों की हर तकलीफ पर उल्टे उन्हें ही कोसने वाली भाजपा सरकार के राज में किसान चौतरफा मार से बेहाल हैं। किसान को न तो गेहूं, न धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है। न ही उनकी आय दोगुनी हुई है। सरकारी क्रय केन्द्र भाजपा की बदनीयती के शिकार हो गए हैं। किसानों पर अपनी आवाज उठाने पर भाजपा उन पर लाठी, गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार कर दमनचक्र चलाती है। अखिलेश ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि वे अन्नदाता के संघर्ष में उनका साथ दें और हर सम्भव मदद करें। किसानों के लिए आटा, दाल, चावल और दूध की कमी न होने पाये।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!