13 से 21 मार्च तक रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा निकालेगी सपा, ये रही बड़ी वजह

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2021 09:41 AM

sp to take cycle trip from rampur to lucknow from 13 to 21 march

समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कथित तौर पर लगातार प्रताड़ित किए जाने को उजागर करने के लिए 13 मार्च से एक साइकिल यात्रा निकालने का फैसला किया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि....

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता आजम खान को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कथित तौर पर लगातार प्रताड़ित किए जाने को उजागर करने के लिए 13 मार्च से एक साइकिल यात्रा निकालने का फैसला किया है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक व सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के प्रति भाजपा सरकार द्वारा बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ जनाक्रोश प्रदर्शित करना है तथा जनता का ध्यान आकर्षित करना है।

चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर पहुंचकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अगले दिन, 13 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल साइकिल यात्रा को अम्बेडकर पार्क रामपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा 21 मार्च को समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में संपन्न होगी, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। चौधरी ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है आजम खान के परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार के सदस्यों पर कई फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!