सपा में थम नहीं रहा घमासान, अब अमर सिंह ने दी इस्तीफे की धमकी

Edited By ,Updated: 22 Aug, 2016 07:49 PM

sp has stopped fighting amar singh said the resignation threat

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पार्टी में अपमानित किए जाने का आरोप लगाकर इस्तीफे की पेशकश की है।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में घमासान खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अखिलेश यादव और उनके चचा शिवपाल यादव में पनपा सियासी विवाद अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अमर सिंह ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया जा रहा है। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह से बात करने के बाद तय करेंगे की आगे क्या कदम उठाएंगे।

अमर ने इंटरव्यू में कहा, 'राज्यसभा ने हमको मूक बधिर बना दिया है। मैं समाजवादी नहीं मुलायमवादी हूं। यह तय करना होगा कि मुलायाम सिंह नेता हैं या नहीं। मैं दोबारा एसपी में मुलायम की वजह से आया था। उनसे बात करने के बाद आगे की तैयारी करूंगा।'

 

अमर ने कहा कि उनके साथ-साथ जया प्रदा, बलराम यादव और शिवपाल सिंह यादव को भी अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए राजनीति नहीं व्यक्तिगत रिश्ते मायने रखते हैं। अखिलेश की सरकार में वही लोग ऐश कर रहे हैं जो मायावती के राज में कर रहे थे।'

इस्तीफे की धमकी देते हुए अमर सिंह ने कहा कि वह इस्तीफा पार्टी को नहीं बल्कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन हामिद अंसारी को देंगे। अमर सिंह ने कहा कि इस मामले में उनके आदर्श नवजोत सिंह सिद्धू हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से फोन पर बात भी नहीं करते हैं। फोन पर बात करने की कोशिश करो तो उनका सचिव कहता है कि आपका नाम लिस्ट में है बात करवा दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!