LokSabha Elections 2019: कल रायबरेली दौरे पर आएंगी सोनिया गांधी, प्रियंका भी होंगी साथ

Edited By Deepika Rajput,Updated: 21 Apr, 2019 04:40 PM

sonia gandhi will visit rae bareli

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही है। इस दौरान उनके साथ बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। 22 अप्रैल को सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी।...

रायबरेलीः संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी 22 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही है। इस दौरान उनके साथ बेटी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। 22 अप्रैल को सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। वहीं दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को भुएमऊ गेस्ट हाउस में क्षेत्र के वोटरों से रूबरू होंगी।

PunjabKesariइससे पहले 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव को जीतकर सरकार बनाने को तैयार है। पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और उनके अजेय रहने संबंधी एक सवाल के जवाब में सोनिया ने कहा था कि वर्ष 2004 को मत भूलिए तब वाजपेयी जी भी अजेय लग रहे थे, लेकिन हम जीत थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि, रायबरेली लोकसभा सीट के लिए मतदान 5वें चरण के तहत 6 मई को होगा। यहां सोनिया का मुकाबला दिनेश प्रताप सिंह से है, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है। वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। सोनिया इस सीट पर 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में विजयी रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!