कुछ लोग नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश विकास करे: श्रीकांत शर्मा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jul, 2017 11:57 AM

some people do not want uttar pradesh to grow  srikant sharma

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधानसभा में विस्फोटक पाए जाने की घटना पर कहा कि....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधानसभा में विस्फोटक पाए जाने की घटना पर कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश का विकास हो और यह एेसे ही लोगों की साजिश का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को पूरी गंभीरता से लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सहित पुलिस और विभिन्न एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। शर्मा ने कहा कि ये बहुत बड़ी साजिश है उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की और यूपी सरकार को बदनाम करने की। उन्होंने कहा, लेकिन हम एेसी ताकतों के आगे झुकने वाले नहीं हैं । उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकार आगे कदम बढ़ाती रहेगी ।

उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को विधानसभा में खतरनाक प्लास्टिक विस्फोटक पाया गया। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को दी थी। सदन ने सर्वसम्मति से मामले की एनआईए जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि पाउडर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। यह खतरनाक प्लास्टिक विस्फोटक पीईटीएन यानी पेंटाएरीथ्रिटोल टेट्रा नाइट्रेट निकला। श्वान दस्ता भी विस्फोटक नहीं पहचान पाया।

योगी ने कहा कि शुरूआत में हमने समझा कि यह कोई पाउडर या रसायन है लेकिन एफएसएल (फोरेसिंक साइंस लैब ) ने बताया कि यह पीईटीएन है जो उच्च गुणवत्ता का हेक्सोजीन और प्लास्टिक विस्फोटक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्फोटक की मात्रा 150 ग्राम निकली लेकिन जैसा कि विशेषज्ञों ने बताया कि इस विस्फोटक की 500 ग्राम की मात्रा सदन को उड़ाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि विस्फोटक बेंच के नीचे पाया गया जो नेता प्रतिपक्ष के बैठने की जगह से तीसरी बेंच है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!