देश की संस्कृति के विकास में दलितों का महत्वपर्ण योगदान: योगी

Edited By Ruby,Updated: 22 Oct, 2018 10:29 AM

significant contribution of dalits in the country s culture development yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने रविवार को आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की संस्कृति के विकास में दलितों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। हमारे वेद और ग्रंथ की रचना वाल्मीकि जी व...

आगराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने रविवार को आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की संस्कृति के विकास में दलितों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। हमारे वेद और ग्रंथ की रचना वाल्मीकि जी व वेदव्यास जैसे महान ऋषियों ने की। वहीं संत रविदास को कौन भूल सकता है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। जब राष्ट्र संकट उत्पन्न हुआ तो देश के इस महापुरूष ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबा साहब को वह सम्मान दिलाने का प्रयास किया जिसके वे बहुत पहले से हकदार थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाबा साहब से जुड़े पांच बडे स्थलों को विकसित करने का श्रेय जाता है जबकि जो लोग डॉ. अंबेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे है, उन्होंने कभी डॉ. अंबेडकर से जुडे स्थलों की सुध तक नहीं ली। 
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कार्यकाल में गरीबों के लिए शासन से जो सौ रूपये चलता था वह उन तक पहुंचते-पहुंचते मात्र दस रूपये ही बचता था बाकी के नब्बे रूपये कहां जाते थे जनता यह भली भांति जानती है। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब के खाते में सीधे पूरे सौ रूपये भेजने की व्यवस्था की है। सही मायने में समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य मोदी ने ही किया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!