पाक जाकर घिरे सिद्धू, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा-राष्ट्रद्रोह का हो मुकदमा दर्ज

Edited By Ruby,Updated: 19 Aug, 2018 11:13 AM

sidhu surrounded by pak goers said bjp law sued for seditio

पंजाब की कैप्टन सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर राजनीति गर्मा गई है। सिद्धू ने पाकिस्‍तान में भले ही खुद को ''शांतिदूत'' के रूप में पेश करने की कोशिश की है, लेकिन विरोधी उनके इस...

इलाहाबादः पंजाब की कैप्टन सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर राजनीति गर्मा गई है। सिद्धू ने पाकिस्‍तान में भले ही खुद को 'शांतिदूत' के रूप में पेश करने की कोशिश की है, लेकिन विरोधी उनके इस समारोह में शामिल होने पर तीखे वार कर रहे हैं। 

PunjabKesari

इसी कड़ी में इलाहाबाद में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता इसको राजनीतिक मुद्दा बना कर सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्टी से सिद्धू को  निकलने की मांग भी की।

PunjabKesariप्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से आए दिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हमारे सैनिकों के ऊपर हमले पर हमला कर रहा है ऐसे वक्त पर नवजोत सिद्धू का वहां जाना और वहां के प्रधानमंत्री से मिलना शहीद सैनिकों का अपमान करने के बराबर है। उनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि सिद्धू पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!