खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे बीजेपी MLA श्याम प्रकाश, रात्रि चौपाल में जाने से किया मना

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Jun, 2018 05:19 PM

shyam prakash bjp mla himself feeling unsafe refuses to go to night choupal

यूपी के हरदोई में प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। श्याम प्रकाश का कहना है कि उन्हें...

हरदोईः यूपी के हरदोई में प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। श्याम प्रकाश का कहना है कि उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। जिसकी वजह से खतरे को देखते हुए उन्होंने रात्रि चौपाल में ना जाने का फैसला किया है।
PunjabKesari
खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे भाजपा विधायक 
अभी हाल ही में गोपामऊ विधानसभा से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश सहित प्रदेश के कई विधायकों को एक इंटरनेशनल कॉल के द्वारा और व्हाटसअप पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और ना देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर विधायक डरे सहमे हैं। विधायक का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई है। लिहाजा वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
PunjabKesari
विधायक ने चौपाल में जाने से किया मना 
बता दें कि श्याम प्रकाश ने जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह भदौरिया को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जैसा की सर्वविदित है कि मुझे माफिया डॉन के नाम से अवैध सुपारी देने तथा जान से मारने की धमकी दी गई थी। शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा मुझे तक अभी तक पर्याप्त सुरक्षा प्रदान किए जाने से मेरा रात्रि में क्षेत्र भ्रमण करना अत्यंत जोखिमपूर्ण तथा जान माल के लिए असुरक्षित होने के कारण मैं पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में जाने में असमर्थ हूं। विधायक के मुताबिक रात्रि कार्यक्रम में चौपाल के दौरान एक जीप पुलिस तो होनी ही चाहिए कि उनकी सुरक्षा को लेकर कम से कम वहां पर कोई अनहोनी ना हो।

कैराना और नूरपुर में भाजाप मिली हार पर कसा था तंज
गौरतलब है कि कैराना और नूरपुर में भाजपा को मिली हार पर तंज कसते हुए विधायक श्याम प्रकाश ने एक कविता लिखी थी। जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार के कामकाज और अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर सवाल उठाए थे। विधायक श्याम प्रकाश ने तो यहां तक कह दिया था कि अधिकारी मुख्यमंत्री की नहीं सुनते तो मैं क्या हूं। जिसके बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल सा गयाथा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!