श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामलाः जमीन मुक्त कराने संबंधी याचिका में पार्टी बनेगी पुरोहित महासभा

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Nov, 2020 02:10 PM

shri krishna janmabhoomi issue purohit mahasabha to be formed in petition

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की अदालत में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान बनाम उप्र सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड मामले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की भूमि को मुक्त कराने संबन्धी दाखिल याचिका में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बनेगी।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की अदालत में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान बनाम उप्र सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड मामले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की भूमि को मुक्त कराने संबन्धी दाखिल याचिका में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा अपना पक्ष रखने के लिए पार्टी बनेगी।  

महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने शुक्रवार को बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक की अध्यक्षता में गुरूवार शाम आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति बनी कि इस वाद में तीर्थ पुरोहितों को भी अपना पक्ष रखना चाहिए और इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नवीन नागर को महासभा का पक्ष रखने के लिए अधिकृत भी किया गया। बैठक में 24 से अधिक राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सहभागिता की। उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम के लिए बनाए गए देवस्थान बोर्ड के गठन का विरोध किया गया और कहा गया कि सरकार ने ऐसा करके एक प्रकार से नौकरशाही को पवित्र धाम की बागडोर सौंप दी है जिससे चार धाम के धार्मिक वातावरण के साथ खिलवाड़ होने की आशंका है।

वशिष्ठ ने बताया कि बैठक में प्रतिनिधियों में इस बात पर रोष था कि सरकार ने हरि की पैढ़ी हरिद्वार में मां गंगा की अविरल धारा को स्क्रैप चैनेल घोषित कर दिया है। इसके विरोध में देश भर के तीर्थ पुरोहित दीपावली के बाद देहरादून में एक बहुत बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी उन्हे ( श्रीकांत वशिष्ठ को ) दी गई है। बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिले तथा उनसे नासिक , त्रियम्बकेश्वर व भीमाशंकर सहित महाराष्ट्र के सभी तीर्थों के मन्दिर खोलने की इजाजत देने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया जाए।

बैठक में कर्नाटक के बैल्लूर तीर्थ के स्वामी मुरली एवं रामेश्वरम से रविन्द्र दशमुत्रे पण्डा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने पुरोहित समाज को छोड़कर सभी वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद की है जब कि देश भर के मन्दिरों के बन्द होने से पण्डा समाज आर्थिक विपन्नता की स्थिति पर आ गया है। इसके लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों को पत्र लिखकर तीर्थ पुरोहितों की आर्थिक मदद करने का अनुरोध करने संबंधी प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया।

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!